किसानों के दिल्ली कूच के दौरान खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण सिंह को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। बता दें कि गुरुवार शाम को किसान नेताओं और प्रशासन के बीच मीटिंग हुई थी। लुधियाना के रहने वाले DSP दिलप्रीत सिंह (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिलप्रीत सिंह लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक के पास एक होटल के जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर गए।
शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार देगी 1 करोड़ रुपये
किसानों के दिल्ली कूच के दौरान खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण सिंह को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना के DSP दिलप्रीत सिंह की जिम में मौत
लुधियाना के रहने वाले DSP दिलप्रीत सिंह (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिलप्रीत सिंह लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक के पास एक होटल के जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
किसानों पर नहीं होगी NSA के तहत कार्रवाई
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने का फैसला वापिस ले लिया है। अंबाला पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुरानी रंजिश में हमलावरों ने व्यक्ति पर तेजधार से किया हमला
जालंधर में श्री गुरु रविदास चौक के पास एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें हमलावर व्यक्ति को मार रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
ब्रिटेन की संसद में उठा शुभकरण की मौत का मुद्दा
इंग्लैंड के सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने खनौरी बार्डर पर किसानों पर बर्बरता और शुभकरण की मौत का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में उठाया है। उन्होंने इससे जुड़ी एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर