पंजाब के पटियाला में सरहिंद रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में मृतकों की पहचान जश्नप्रीत सिंह (23) और हरप्रीत सिंह (22) के रूप में हुई है । दोनों युवक पटियाला जिले के रहने वाले थे।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक कार में सवार होकर पटियाला से सरहिंद की ओर आ रहे थे , लेकिन जखवाली गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की आगे की जांच शुरू कर दी ।