कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है। कनाडा ने स्टडी वीजा के लिए आवेदन करने की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को बंद कर दिया है। जिसके कारण स्टूडेंट को अब एनओएन एसडीएस के जरिए वीजा के लिए आवेदन करना होगा।
अब नहीं मिलेगा वीजा
SDS की प्रक्रिया बंद करने के चलते वीजा प्रक्रिया बहुत लंबी है और वीजा रद्द होने की संभावना भी ज्यादा है। बता दें कि पहले SDS के जरिए स्टडी वीजा के लिए अप्लाई करने पर वीजा जल्दी मिल जाता था, लेकिन अब कनाडा सरकार ने SDS को बंद कर दिया है, जिसके चलते अब स्टूडेंट को NON SDS के जरिए वीजा के लिए अप्लाई करना होगा, जिसमें वीजा मिलने में बहुत देरी होगी।
कनाडा सरकार ने पहले ही स्टूडेंट स्टडी वीजा की संख्या कम कर दी है, उस फैसले के बाद कनाडा के स्टडी वीजा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।