पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर आज बालाजी मंदिर में माथा टेकने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पंजाब की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा काम है मेहनत करना, बाकी जो बुरे लोग थे वो चले गए और जो नए चुने हैं उनसे उम्मीद करते हैं कि वह शहर वासियों की सेवा करें। इस दौरान उनके साथ जालंधर के आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू भी मौजूद रहे और उन्होंने भी विरोधी नेताओं को जवाब दिया।
टीनू ने चन्नी को दिया करारा जवाब
वहीं इस दौरान पवन कुमार टीनू ने चरणजीत सिंह चन्नी के टीनू के लिए नई पार्टी ढूंढ रहा हूं का जवाब देते हुए कहा कि उनके पास कहने के लिए अब कुछ नहीं रहा है। इसलिए वह ऐसी तरह की बातें कर रहे हैं। उनको तो जालंधर शहर का पता भी नहीं कल नकोदर किसी जगह जाना था लेकिन फगवाड़ा पहुंचकर उसे जगह का पता ढूंढने लगे।
रिंकू पर भी बोले टीनू
टीनू ने सुशील रिंकू को लेकर कहा कि उनसे मैं कहना चाहूंगा कि वह बाबा अंबेडकर साहब की बात करते हैं लेकिन जिस पार्टी में वह शामिल हुए हैं वह तो बाबा साहब के संविधान को खत्म करने में लगी है। भाजपा से देश को बचाना है।