खबरिस्तान नेटवर्क: रेल और हवाई सेवाओं के बाद अब पंजाब में अमृतसर से तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ तक जाने के लिए निजी बस सेवा शुरु हो गई है। यह बस सेवा इंडो कैनेडियन बस सर्विस के द्वारा शुरु की गई है। बस का नाम श्री हजूर साहिब एक्सप्रेस रखा गया है। यह बस अमृतसर से लेकर नांदेड़ और नांदेड़ से लेकर अमृतसर तक हफ्ते में चार दिन तक चलेगी। यह हफ्ते 37 घंटे में अमृतसर से नांदेड़ जाएगी।
हफ्ते में चार दिन चलाई जाएगी बस सेवा
इंडो कैनेडियन बस सेवा के प्रबंधक संचालन ने बताया कि इस बस सेवा के अंतर्गत बस हफ्ते में चार दिन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 08 बजे से अमृतसर के लिए रवाना होगी। यह बस अमृतसर से सुबह 08 बजे जाएगी और अगले दिन रात 09 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। ऐसे ही बस नांदेड़ से सुबह 08 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09 बजे नांदेड़ अमृतसर में पहुंचेगी। करीबन 42 स्लीपर सीटों वाली यह बस अमृतसर से जालंधर, लुधियाना, दिल्ली, उज्जैन, इंदौर से होते हुए नांदेड़ पहुंच जाएगी इसलिए बस का नाम श्री हजूर साहिब एक्सप्रेस रखा गया है।
इतना होगा बस का किराया
बस का किराया हर तरफ का एक व्यक्ति के लिए 4,000 रुपये रखा गया है। बस में दो ड्राइवर होंगे जो दिन-रात बस चलाएंगे। यह बस रास्ते में दोपहर के खाने, शाम की चाय, रात के खाने और अगले दिन नाश्ते, दोपहर के खाने और शाम की चाय के लिए भी रुकेगी। आयोजकों ने कहा कि उनके द्वारा शुरु की गई इस बस सेवा को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बस आज यात्रियों से पूरी तरह भरकर रवाना भी हो गई है और भविष्य के लिए इसकी बुकिंग भी हो रही है।
आपको बता दें कि रेलवे विभाग अमृतसर से नांदेड़ के लिए रोज सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाता है लेकिन तीर्थयात्रियों की भारी मांग के चलते इस ट्रेन की सीटें हमेशा बुक ही होती और यात्रियों को तारीख काफी समय बाद मिलती है। इसके अलावा अमृतसर से नांदेड़ के लिए हवाई सेवा भी शुरु हुई थी लेकिन कोरोना के कारण यह बंद हो गई थी और इसको फिर से शुरु करने के लिए लगातार मांग की जा रही है।