खबरिस्तान नेटवर्क : गर्मीय शुरू होते ही यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, अब उत्तर प्रदेश रोडवेज की वातानुकूलित (Air-conditioned) बसों में यात्रा महंगी हो गई है। यूपी परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया 10 फीसदी तक बढ़ा दिया है। नई दरें 1 मई से लागू होंगी।
किराए में 10 फीसदी तक की गई बढ़ोतरी
यूपी रोडवेज की एसी बसों के किराए में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका सीधा सा मतलब है कि जिस दूरी के लिए अभी यात्रियों को 100 रुपए चुकाने होते थे, उसके लिए एक मई से 110 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि पहले किराए की यह छूट 28 फरवरी तक थी फिर इसे बढ़ाकर 21 मार्च तक किया गया था, लेकिन फिर सरकार ने इस छूट को महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था।