ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत पंजाब में रहने वाले हर व्यक्ति को 10 लाख रुपए का फ्री ईलाज मिलेगा। सेहत बीमा योजना के कार्ड 2 अक्टूबर से पूरे राज्य में बनने शुरु हो जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड लेकर जाना होगा।
योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल
सीएम मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने तय किया है कि जो पंजाब का निवासी है, उसका ईलाज होगा। पहले तो हम नीले-पीले कार्ड में फंस रहे थे। इस योजना में हर व्यक्ति का अपना अलग कार्ड होगा।
कोई बिल हिसाब नहीं देना होगा
सेहत बीमा योजना में ईलाज पूरी तरह से कैशलेस होगा, कोई भी बिल या हिसाब-किताब नहीं देना होगा। आपको सिर्फ जाकर अपना आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड दिखाना होगा। जिसके बाद आपका कार्ड बन जाएगा। परिवार में हर किसी का अलग-अलग कार्ड होगा।
पंजाब के लोगों के लिए वरदान
वहीं इस दौरान सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी सेहत संबंधी समस्या होने पर उसे सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना होगा और ईलाज हो जाएगा।