ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी साथी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिमांशु सूद के रूप में हुई है, जो कपूरथला के फगवाड़ा का रहने वाला है। खुद डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 पिस्तौल (एक .30 बोर PX3 पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस के साथ और एक .32 पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ) PS SSOC अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी के अन्य साथियों की पहचान करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
शुरुआती जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार आरोपी दुबई, यूएई में रहने वाले नमित शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। हाल ही में हिमांशु सूद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर गोलियां चलाईं थी।
यह भी सामने आया है कि उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में अन्य 2 लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा गया। मानव खुफिया और तकनीकी इनपुट के आधार पर टीम ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे को टालते हुए इस लक्षित हत्या मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।