जालंधर में करमा फैशन व्यापारी को कुछ दिन पहले चिट्ठी के साथ एक गोली मिली थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले को हल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आठ गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्तौल, 10 कारतूस, गाड़ियां और 4 मैगजीन बरामद की गई हैं।
करमा फैशन के बाहर फेंका था थ्रेट लेटर
जालंधर कमिश्नर रेट पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जालंधर के करमा फैशन स्टूडियो को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी और डराने के लिए एक गोली भी भेजी गई थी। धमकी वाले पत्र में इन्होंने लिखा था कि यह लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित है, फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है। साथ में उन्होंने बताया कि आरोपियों से ज्यादा मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं और यह आगे और क्या प्लानिंग कर रहे थे इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
गैंगस्टरों की पहचान
साथ ही संदीप शर्मा ने कहा कि गैंगस्टरों की पहचान संजय बावा, दीपक कुमार उर्फ दीपक, राजिंद्र राजपुर उर्फ गज्जू, राधे, अभिषेक गिल, पप्पू, मनोज और दीपक कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी जिला जालंधर के ही है। गैंगस्टरों को धोबी घाट नजदीक टी.वी टावर से काबू किया गया है। वहीं यह सारे बदमाश मोहल्ला न्यू गोपाल नगर, नीलामहल, न्यू दाना मंडी और शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले हैं।
इंग्लेंड में रहते गैंगस्टर के साथ है संबंध
वहीं जांच के दौरान यह पता चला है कि इन गैंगस्टरों की गतिविधियां राष्ट्रीय सीमाओं तक फैली हुई थीं, जिनका संबंध वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहे सूरज से है। इसके साथ ही गैंगस्टरों का मुख्य आरोपी मनोज है। बदमाश लोगों से पैसे निकलवाने के लिए रंगदारी की काल और लेटर का भी इस्तेमाल करते है। बदमाशों का पिछला आपराधिक कोई रिकार्ड नहीं है। वहीं पुलिस को कुछ अकाउंट नंबर भी मिले हैं, जोकि संदिग्ध माने जा रहे हैं जिन पर जांच जारी है।
लेटर पर लिखा था गैंगस्टरों का नाम
करमा फैशन शोरुम के मालिक राघव ने बताया था कि लैटर में लिखा था कि ये रौंद तुम्हें गिफ्ट के तौर पर भेजा है। अगर तुम हमसे बात नहीं करोगे तो इसी रौंद से हम तुम्हें नुकसान भी पहुंचा सकता है। लैटर के आखिरी में LB गैंग का नाम लिखा हुआ है।
दिसंबर माह में आई थी थ्रेट कॉल
करमा फैशन के मालिक राघव ने तब पुलिस को बताया था कि उन्हें पिछले काफी समय से थ्रेट कॉल आ रहे थे। इसकी शुरुआत पिछले माह हुई थी। पीड़ित ने कहा कि पहले तो उन्होंने समझा कि कोई साइबर ठग परेशान कर रहा है। जिसके चलते उन्होंने शिकायत नहीं दी थी। राघव ने बताया कि जैसे जैसे उसे कॉल आता, वह उक्त नंबर ब्लॉक कर देता था।
काफी पॉपुलर है करमा फैशन
बता दें कि करमा फैशन स्टूडियों ब्रांडेड कपड़ों के लिए काफी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर करमा फैशन स्टूडियो की वीडियो पर हजारों व्यू आए हुए हैं। वहीं पंजाबी सिंगर अर्जुन ढिल्लों भी इस एक-दो बार इस शोरुम में आकर शॉपिंग कर चुके हैं।