ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के शाहकोट में पुलिस स्टेशन के पास कबड्डी खिलाड़ी का शव मिला है। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। क्योंकि शव पूरी तरह से गल-सड़ चुका है और उसमें बदबू आ रही है। बताया जा रहा है कि शव पुलिस स्टेशन के साथ वाली छत पर पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान गुरभेज सिंह के रूप में हुई है जो शाहकोट के बाजवां कलां का रहने वाला था।
चाय-पानी पिलाने का करता था काम
परिजनों के मुताबिक गुरभेज कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी थी और वह पिछले कुछ समय से चाय-पानी पिलाने का काम करता था। शुक्रवार को भी रोज की तरह गुरभजे थाने गया था, लेकिन उसके बाद से वह लौटा नहीं। हमने उसे जगह-जगह तलाशा भी, फिर भी वह हमें कहीं नहीं मिला। 3 दिन तक पुलिस थाने के कर्मचारियों को भी उसकी कोई खबर नहीं मिली।
बदबू आने पर पता चला
रविवार रात को अचानक जब पुलिस स्टेशन में तेज बदबू आने लगी तो पुलिसकर्मी छत पर बने कमरे में पहुंचे। जहां देखकर वह हैरान रह गए, क्योंकि गुरभेज सिंह का शव वहां पर था। शव तीन दिन पुराना और उसमें से काफी बदबू भी आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिवार को सौंप दिया। गुरभेज की अंतिम संस्कार में पूरा गांव और पुलिस वाले इक्ट्ठा हुए।
कीड़े के काटने कारण हुई मौत
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मौत किसी जहरीली कीड़े या फिर किसी चीज के काटने के कारण हुई है। क्योंकि गुरभेज एक अच्छा खिलाड़ी और बॉडी बिल्डर था। जिसे हम काफी मदद करते थे, भेजा अच्छा खिलाड़ी था। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर क्लियर होगा।