ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर एयरपोर्ट से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। लवजीत कौर को सोमवार देर रात अरेस्ट किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में थी। पर पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लवजीत कौर को बटाला में मारे गए गोरा बरियाड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था, ताकि वह देश छोड़कर भाग न सके।
लवजीत हाल ही में जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने लवजीत कौर से रातभर पूछताछ की और फिर उसे बटाला पुलिस के हवाले कर दिया। बटाला पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
जग्गू की मां की हो चुकी है हत्या
गौरतलब है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की कुछ दिन पहले गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करणवीर सिंह दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे दोनों बटाला के कादियां रोड पर स्कॉर्पियो में सवार थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।