स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लक्खा सिधाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लक्खा सिधाना को खींचकर बस में बैठाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल रामपुराफूल के स्कूल में बच्चों को पंजाबी भाषा बोलने और कड़ा पहनने पर रोक लगाने का आरोप लगाया है। इस बात को लेकर बच्चे और अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं।
आरोप है कि नए प्रिंसिपल के आने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। इसे लेकर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान लाखा सिधाना और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि लाल किले पर भी सिधाना ने प्रदर्शन किया था।
पंजाबी बोलने पर लगता था जुर्माना
स्कूल पर आरोप लगाए गए हैं कि बच्चों के पंजाबी बोलने पर जुर्माना लगाया जाता है। कड़ा पहनने से मना किया गया है, बच्चों को नाइट क्लासें लगाने के लिए कहा जा रहा है।
यहां तक कि परिजनों ने कहा कि स्कूल में बच्चे की पगड़ी तक उतरवा दी गई। जिसके चलते बच्चों के परिजन स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। कुछ दिन पहले लक्खा सिधाना स्कूल में प्रिंसिपल के दफ्तर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रिंसिपल को पंजाबी की किताब दी और वीडियो बनानी शुरू कर दी थी।