जालंधर CIA स्टाफ की पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 3 साथियों को अरेस्ट किया है। पुलिस इन आरोपियों से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने दुश्मन गैंग को खत्म करने के लिए यह हथियार खरीदे थे।
राजदीप हत्याकांड में थे वांडेट
आपको बता दें कि यह सभी आरोपी अमृतसर में हुए राजदीप हत्याकांड में वांटेड थे। पुलिस इन आरोपियों के कब से तलाश कर रही थी। पर आज जालंधर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बंबीहा गैंग के साथियों के भी पकड़ चुकी है पुलिस
आपको बता दें कि जालंधर पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ नकेल कसने में लगी हुई है। बीते दिन ही पुलिस ने बंबीहा गैंग के दो साथियों को भी हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि ये दोनों जालंधर में 2 व्यक्तियों की हत्या करने आए थे। पर उससे पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया।