ख़बरिस्तान नेटवर्क : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को बठिंडा जेल से हाई सिक्योरिटी में असम की जेल शिफ्ट कर दिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर को असम कि सिलचर जेल में भेजा है। इससे पहले 5 नशा तस्करों को भी असम की जेल में भेजा जा चुका है।
चंडीगढ़ से भेजा गया असम
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पहले बठिंडा से कड़ी सुरक्षा में चंडीगढ़ लाया गया। यहां से फिर हवाई जहाज में बैठाकर उसे असम पहुंचाया गया। देर रात NCB की टीम ने गैंगस्टर को सिलचर जेल में डाल दिया। जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ 128 केस दर्ज हैं, जिसमें 13 केस उस पर नशा से जुड़े मामले के हैं।
NDPS एक्ट के तहत किया गया शिफ्ट
दरअसल जग्गू भगवानपुरिया पर हत्या के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर नशा तस्करी के मामले भी दर्ज हैं। नशा तस्करी के मामले को लेकर ही उसे असम जेल में भेजा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की जेल में उसकी जान खतरा भी था। हालांकि इस पर किसी का भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस वजह से था जान का खतरा
दरअसल सिद्धू मूसेवाला हत्या के केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया शामिल थे। पर जेल में ही जग्गू भगवानपुरिया के साथियों की लॉरेंस के साथियों के साथ लड़ाई हो गई। जिसमें जग्गू के साथी मारे गए और इसी को लेकर दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए।