ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर में सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 4 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका ईलाज चल रहा है।
जंप के बाद बिगड़ा बैलेंस
हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने बताया कि हम 7 लोग गाड़ी में पत्थर और टाइलें लेकर जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी ने जंप किया। जिसके बाद गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और वह मुड़कर डिवाइडर से जा टकराई।
2 की मौके पर ही मौत हुई
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सवा 8 बजे हुआ है। छोटे हाथी में पत्थर लोड करके 6 व्यक्ति लेकर जा रहे थे। शहनाई रिजॉर्ट के पास जब यह गाड़ी पहुंची तो ड्राइवर ने इससे कंट्रोल खो दिया और यह डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तो वहीं तीसरे व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।
बाकी तीन घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।