ख़बरिस्तान नेटवर्क, मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, बरनाहल के ग्राम वहशी डालूपुर के ग्रामीण क्षेत्र विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां बृहस्पतिवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अस्पताल एडमिट है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोगों ने एक को निकाला बाहर
मिली जानकारी के मुताबिक मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद पांच युवक तालाब में नहाने उतर गए थे। नहाते-नहाते वे सभी तालाब की बीच पहुंच गए और अचानक डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो चिल्लाने लगे और कुछ तैराकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
युवकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस दौरान उनमें से कुछ लोग पानी में कूद पड़े और एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। अन्य 4 युवकों को कुछ देर बाद बाहर निकाला जा सका। बाहर निकाले गए सभी लोगों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चौथे अजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।