अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली में जब वह बोल रहे थे तभी गोली चल गई। ये गोली एक 20 साल के लड़के ने चलाई। गोली ट्रम्प के कान को छूकर निकली जिससे कान से खून आने लगा। फिलहाल वह सुरक्षित है। सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है। इस हमले में एक ट्रम्प समर्थक की जान गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
भीड़ में चीख मची चीख पुकार
बता दें कि ट्रम्प की इस हमले में बाल बाल जान बच गई। वहीं इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में चीख पुकार मच गई और वहां मौजूद कई लोग अपनी अपनी जगह पर लेट जाते हैं। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे। जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्ठी भींचकर हवा में लहराई।
इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था।
ट्रम्प समर्थक की जान गई
सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है। इस हमले में एक ट्रम्प समर्थक की जान गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने चुनावी दौरे को बीच में छोड़कर आज ही वॉशिंगटन डीसी लौट रहे हैं। उन्होंने वाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
शूटर ने 8 राउंड फायर किए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉ एनफोर्समेंट के सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप की रैली में शूटर ने एआर स्टाइल राइफल से 8 राउंड तक फायरिंग की थी। वह वेन्यू के पास की एक इमारत की छत पर छिपा था। गोलीबारी के समय शूटर करीब 250 मीटर दूर था।
ट्रंप पर हमले के वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप रैली में आई जनता को संबोधित कर रहे हैं। वह अपनी फेमस लाल रंग वाली टोपी भी लगाए हुए हैं। इसी दौरान गोलियां चलने की आवाज आती है। दो से तीन राउंड गोली चलती है। तभी ट्रंप अपने कान पर हाथ लगाते हैं और देखते हैं कि उससे खून बह रहा है। इस दौरान कई राउंड और गोलियां चलती हैं और सीक्रेट सर्विस के जवान ट्रंप को चारों ओर से घेरकर जमीन पर लिटा देते है।
पीएम मोदी ने जताई चिंता
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
इस तरह मारा ट्रम्प पर हमला करने वालों को