जालंधर में बस स्टैंड नजदीक बाइक सवार 3 हमलावरों ने ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर गोलियां चला दी। जिसके बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह गोलियां इमिग्रेशन का काम करने वाले इंद्रजीत की पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर चलाई गई। जिसमें से दो गोलियां गाड़ी के बैक साइड वाले शीशे पर लगी। वहीं मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस फायरिंग में किसी को कोई तरह के जानी नुकसान नहीं हुआ।
गाड़ी से पर्ची मिली

घटना पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने बताया कि इमिग्रेशन का काम करने वाले इंद्रजीत की गाड़ी पर करीब 12 बजे फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले 3 लोग लिंक रोड से आए थे, उनमें एक सरदार भी था। फायरिंग के समय वह अपनी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी पर पर्ची भी मिली है जिस पर कौशल चौधरी और 5 करोड़ रुपए लिखा था। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

फायरिंग के समय ऑफिस में था
वहीं इंद्रजीत ने कहा कि मुझे नहीं पता यह फायरिंग क्यों की गई है। जिस समय यह फायरिंग हुई उस समय मैं अपने ऑफिस में था। मुझे किसी ने बताया कि आपकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है। मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। यह फायरिंग क्यों हुई है और क्यों करवाई गई है, यह पुलिस ही बता पाएगी।