जालंधर के फिल्लौर में एक पिता ने अपने चार दिन के बेटे और पत्नी को ठंड में बाहर सुलाया। ठंड से चार दिन के बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में फिल्लौर पुलिस ने आरोपी जीतू को हिरासत में ले लिया है। बच्चे का जन्म चार दिन पहले हुआ था। आरोपी जीतू अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। दरअसल व्यक्ति अपनी नाबालिग साली से शादी करना चाहता था, इसी अनबन के चलते उसने नवजात बच्चे और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।
बच्चे और पत्नी को घर से निकाला बाहर
जानकारी के मुताबिक 19 दिसंबर को आरोपी जीतू ने अपनी पत्नी संगीता के साथ मारपीट की और उसे अपने 4 दिन के बेटे के साथ ठंड में बाहर रहने के लिए मजबूर किया। ठंड लगने से बच्चे की मौत हो गई। 19 दिसंबर को बच्चे को गांव में दफना दिया गया। जिसके बाद अगले ही दिन जीतू ने अपनी पत्नी से कहा कि लड़का तो मर गया, अब तुम भी मरने वाली हो।
साली से शादी करने की कर रहा था जिद्द
जीतू ने अपनी पत्नी से कहा था कि अगर वह अपनी छोटी बहन की शादी उससे कर देगी तो वह उन दोनों को खुश रखेगा।ऐसा न करने पर पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं फिल्लौर थाने में तैनात एएसआई ने बताया कि सुनीता के पति के खिलाफ शिकायत मिली है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जीतू ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित के परिवार वालों ने 108 नंबर पर कॉल कर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की मदद मांगी, हालांकि मदद नहीं मिल सकी। इसी बीच पीड़िता का भाई उसे सिविल अस्पताल ले गया।
समय से पहले हुआ था बेटा
वहीं फिल्लौर पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि बच्चे की हालत जन्म से ही खराब थी क्योंकि उसका जन्म समय से पहले हुआ था। हालांकि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।