चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट हुए हैं। घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। 2 बाइक सवारों ने सेक्टर-26 स्थित क्लबों पर देसी बम फेंक हमला किया हैं। जिससे क्लबों के शीशे टूट गए। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। जिन क्लबों पर हमला हुआ उनमे से एक सेविले बार और लाउंज क्लब मशहूर रैपर बादशाह का है।
3 दिसंबर को पीएम मोदी आएंगे
बता दें कि 3 दिसंबर को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आना है। जिनके दौरे से पहले इन धमाकों को दहशत फैलाने के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने सारे घटना स्थल के सैंप लिए हैं।
पीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस अलर्ट
बताया जा रहा है कि विस्फोटक फेंकने वाले बाइक सवार थे। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है। लेकिन इस घटना से पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, एक दो दिन में पीए की सुरक्षा टीम भी चंडीगढ आने वाली है।
धमाके दौरान क्लब थे बंद
जिस समय ये धमके हुए है उस समय क्लब बंद थे। जिससे कोई जानी नुकसान होने से बच गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया था। मौके पर केवल सिक्योरिटी गार्ड था। उसने ही पुलिस को सूचना दी थी।
मुंह ढंक कर आए थे हमलावर
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह का कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर वह आया देखा कि शीशा टूटा हुआ था। वहां दूसरा सिक्योरिटी गार्ड था। एक हमलावर उस गार्ड नरेश से कह रहा था कि तू मेरा क्या उखाड़ लेगा। उनके मुंह को ढंके हुए थे। आरोपी बाइक पर आए थे। इस दौरान एक युवक बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा। जबकि, दूसरे ने विस्फोट फेंका।
इन क्लबों पर फेंका बम, दोनों 30 मीटर की दूरी पर
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में डि'ओरा क्लब, जहां नकाबपोशों ने देसी बम फेंके। बताया जा रहा है कि नकाबपोश आरोपी सेक्टर-26 थाने के आगे से होकर आए थे। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की थी। इसके बाद उन्हें सेविले बार और लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद उन्होंने डि'ओरा क्लब पर बम में फेंका। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है।
डीएसपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुबह 3:25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर पर्सनल प्रॉब्लम की सूचना मिली थी। हमारे जांच अधिकारी मौके पर गए। वहां क्लब के शीशे टूटे हुए थे। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी।
देसी बम फोड़े
वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर ऐसी चीजों के टुकड़े बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि देसी बम (सुतली बम) फोड़े गए हैं। इस एरिया में कई क्लब हैं, जहां कैमरे भी लगे हैं। पुलिस उन CCTV कैमरों को ही खंगाल रही है।