पंजाब में प्रशासन नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। ऐसे में तरनतारन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। शहनाज सिंह ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का मुख्य लीडर था, जो कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था।
FBI को थी भिंडर की तलाश
भिंडर वही अपराधी है जिसकी तलाश अमेरिकी जांच एजेंसी FBI को लंबे समय से थी। पंजाब पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पुलिस की ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ zero tolerance नीति को दर्शाती है। पुलिस ने कहा कि पंजाब में ड्रग माफिया और अपराधियों को जड़ से खत्म किया जाएगा।
भारत भाग आया था भिंडर
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पहले अमेरिका में उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया था। अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद शहनाज सिंह भारत भाग गया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसका पीछा किया और सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े कई और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
शॉन भिंडर के चार साथी पहले से गिरफ्तार
26 फरवरी 2025 को अमेरिका में भिंडर के चार साथियों को गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका में इन तस्करों के पास से 391 किलो कोकीन और चार हथियार जब्त किए गए थे। इन चारों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमि, सरबजीत सिंह उर्फ साबी, फर्नांडो वलादारेस उर्फ फ्रैंको के रूप में हुई थी।