अगर आप भी भूखे रहकर या फिर खाना छोड़कर पतले होने की कोशिश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए। क्योंकि केरल के कन्नूर में पतले होने के चक्कर में एक 18 साल की लड़की की मौत हो गई है। क्योंकि उसने डाइटिंग के चक्कर में खाना छोड़ दिया था, जिससे उसकी सेहत खराब होने के बाद मौत हो गई।
हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती
डायटिंग के चक्कर में मृतक श्रीनंदा की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में उसे पहले भर्ती करवाया। इसके बाद उसे थलास्सेरी अस्पताल में दाखिल किया गया है। जहां उसकी हालत बिगड़ती देख वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। पर ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
सिर्फ लिक्विड डाइट ही ले रही थी
श्रीनंदा के परिवार के मुताबिक वह पतला होने के लिए लगातार खाना छोड़ रही थी। वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी। वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था। श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.
Anorexia Nervosa से जुड़ा है मामला
मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मामला एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa) नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जुड़ा हो सकता है। इसमें व्यक्ति भोजन की मात्रा को कई तरीकों से कम कर देता है। यह कोविड के बाद अधिक देखने को मिल रहा है।