पंजाब के बठिंडा में एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पंजाब पुलिस कांस्टेबल सुरिंदर सिंह (34) और मां-बेटा भी शामिल हैं। यह हादसा बरनाला बाईपास पर होटल सफायर के पास स्लिप रोड पर हुआ। जहां एक स्कॉर्पियो ने बाइक और पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो चालक मौके से हुआ फरार
इस हादसे के बाद मौके से स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही यूथ वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।
दोनों हाथ हुए फ्रैक्चर
हादसे में घायल लोग सराभा नगर के रहने वाले हैं। इस दुर्घटना में पुलिस अधिकारी को सबसे अधिक चोटें आईं। उसके दोनों हाथों में फ्रैक्चर है।