बिहार में लुटेरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि दिन-दहाड़े तनिष्क शोरुम में लूट की घटना को अंजाम दिया। आरा के गोपाली चौक में 8 से 10 लुटेरे तनिष्क शोरुम में घुसे और करीब आधे घंटे में उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 करोड़ रुपए के गहने लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
तनिष्क शोरुम में लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश दो-दो ग्रुप बनाकर शोरुम में घुसे और अंदर जाते ही उन्होंने हथियार निकालकर सभी कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने सभी को बंधक बन लिया और सोने, चांदी व हीरे के गहनों से बैग भरकर फरार हो गए।
25 करोड़ के गहने व कैश लेकर परार
तनिष्क शोरुम के मैनेजर का कहना है कि करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट हुई है, जबकि कैश का आंकलन किया जा रहा है। लुटेरों ने बंधक बनाने के बाद सभी कर्मचारियों का फोन ले लिया था और सभी को बंधक बनाकर एक जगह बैठा दिया था। इसके बाद उन्होंने लूटपाट की।
बार-बार फोन करने के बाद नहीं पहुंची पुलिस
तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग गए। उन्होंने 25-30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।