लुधियाना में 20 से ज्यादा बदमाशों की तरफ से गुंडागर्दी देखने को मिली है। तेजधार हथियारों व ईट-पत्थरों के साथ ग्यासपुरा इलाके के कई घरों में हमला किया गया। इतना ही नहीं घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के साथ भी तोड़-फोड़ की गई। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
बदला लेने के लिए किया हमला
बताया जा रहा है कि बदमाश एक युवक की सरेआम पिटाई कर रहे थे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने जाकर उस युवक को बदमाशों से बचाया। इसी का बदला लेने के लिए बदमाश बीती रात आए और उन्होंने 5 से 7 घरों पर हमला करना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ भी की। इसके बाद बदमाशों ने लोगों को धमकियां भी दीं।
हमलावरों ने कपड़े से ढके चेहरे
इलाका निवासियों ने बताया कि सभी हमलावरों के हाथों में धारदार हथियार थे। कइयों के चेहरे भी कपड़े से ढके हुए थे। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर बैठ गया है। सरेआम इलाके में इस तरह की गुंडागर्दी की जा रही है। पुलिस मामले में सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है।