कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका की दखलअंदाजी के बाद भारत के तेवर नर्म हो चुके हैं और वह आक्रामक रुख नहीं अपना सकता है। यह बदलाव भारत के खिलाफ अमेरिका के कड़े रुख के कारण हुआ है।
भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं
ट्रूडो ने कहा कि हम भारत से कोई मुकाबला नहीं करना चाहते बल्कि हम उनसे अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं। पर कनाडा के लिए लोगों के अधिकारों, लोगों की सुरक्षा के लिए खड़ा होना हमारा कर्तव्य है।
निज्जर हत्याकांड में भी सहयोग मिलेगा
ट्रूडो ने आगे कहा कि पन्नू मामले में अमेरिका के कड़े रुख से भारतीय एजेंसियां जांच में सहयोग देने को तैयार हुई हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब निज्जर हत्याकांड की जांच में कनाडा को भी वैसा ही सहयोग मिलेगा। इससे मामले के असली अपराधियों को सजा मिल सकेगी।
मोदी भी दे चुके हैं बयान
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश के मामले पर बयान दिया था। मोदी ने कहा था कि कुछ घटनाएं अमेरिका-भारत रिश्तों को बेपटरी नहीं कर सकती हैं।