शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। सरकार ने शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से सरकार अपना रेवेन्यू बढ़ाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार 60 हजार करोड़ रुपए इससे जुटाना चाहती है। साल 2025-26 में यूपी सरकार का 55,000 करोड़ रुपए का एक्साइज टारगेट है।
अप्रैल से लागू होंगी कीमतें
सरकार अप्रैल से शराब की बोतलें महंगी करेगी। जिससे यूपी में देसी शराब 200 ML पर 5 रुपए महंगी होगी। एक्साइज डिपार्टमेंट ने इसमें कारोबारियों का मार्जिन बढ़ाया है। दुकानों की राज्य में ई-लॉटरी से मिलेगी और एक व्यक्ति पूरे राज्य में अधिकतम 2 दुकानें ले सकता है। लेकिन वह सभी दुकानों के लिए आवेदन कर सकता है.
देसी शराब के साथ बीयर भी बेच सकेंगे
नई एक्साइज पॉलिसी में शराब और बीयर की दुकानों के स्थान पर संयुक्त दुकानें बनाई जाएंगी, जिससे दुकानों की संख्या बढ़ाए बिना खुदरा घनत्व में वृद्धि होगी। वहीं कम से कम 400 वर्ग फीट वाली तथा अन्य शर्तों को पूरा करने वाली संयुक्त दुकानों को मॉडल शॉप में परिवर्तित किया जा सकता है तथा वहां ग्राहकों को शराब परोसी जा सकती है। देसी शराब की दुकानों को कुछ शर्तों के साथ बीयर बेचने का भी विकल्प मिलेगा।