जालंधर में बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार सुबह डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बहुजन समाज पार्टी के सीनियर वर्कर्स का कहना है, लुधियाना में पंजाब के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की डिबेट का प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें सभी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है। बहुजन समाज पार्टी को डिबेट में नहीं बुलाया गया। जबकि हमारी पार्टी नेशनल पार्टी है।
भगवंत मान के सभी दावे खोखले
बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंजाब के मुद्दों पर हो रही डिबेट में बसपा को न बुलाना सीएम भगवंत मान के जातिवाद व्यवहार को दर्शाता है। सत्ता में आने से पहले आप पार्टी ने दलितों के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन वे सभी खोखले और झूठे निकले। इस मौके पर सूबा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी के साथ सूबा इंचार्ज डॉ. नछत्तर पाल, अजीत सिंह भेनी, एडवोकेट बलविंदर कुमार के साथ देहाती व शहरी बसपा के अन्य वर्कर्स शामिल रहे।