गुड मॉर्निंग जी।
किसानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एवं पुडुचेरी में आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए आज पंजाब के किसान रवाना हो रहे थे। लेकिन किसानों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
CM मान जालंधर में अब इस घर में रहेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में अपना दूसरा घर चुन लिया है। सीएम मान शहर के बीचो-बीच में रहेंगे। सीएम मान पुरानी बारादरी के हाउस नंबर 1 रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 13 साल के बच्चे की सड़क हादसे में मौत
जालंधर में गदईपुर के पास संजय गांधी नगर में एक ट्रक के चपेट में आने से एक्टिवा सवार 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत को बीजेपी की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने भाषण की वजह से चर्चा में हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर NRI फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई
होशियारपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन गैंगस्टर पकड़े है। ये वही गैंगस्टर बताए जा रहे हैं जिन्होंने शनिवार सुबह NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
Pearls Group के मालिक निर्मल भंगू का निधन
Pearls Group ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू का निधन हो गया है। करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में वह तिहाड़ जेल में बंद थे। शनिवार को अचानक उनकी सेहत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने कुचला
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। साढे 5 बजे डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें पांचों बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में Gunpoint पर जुए के अड्डे पर लूट
जालंधर में लुटेरें जहां आम लोगों को निशाना बना रहे है वहीं, अब सोढल रोड पर देर रात जुए के अड्डे को ही लूट लिया गया। दो बाइक पर 4 युवकों ने पिस्टल के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक डॉक्टर की पहचान रमेश बाबू पेरामसेट्टी के रूप में हुई है और वह टस्कालूसा शहर में काफी प्रसिद्ध थे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 20 लोगों की ह'त्या, हाईवे जाम
पाकिस्तान में आतंकियों ने बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में पंजाब के कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी है। आतंकियों ने बसों और अन्य वाहनों से यात्रियों को उतारा और फिर उनकी पहचान जांचने के बाद उन्हें गोली मार दी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
27 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर रोहिणी योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:56-12:47 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 15:33-17:08 मिनट तक रहेगा।
आज का पंचांग
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपके ऊपर काम का दावा अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आप घबराएंगे नहीं। आप अपने विरोधियों को आसानी से परास्त कर सकेंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशनुमा रहेगा। आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना है, जो आपको खुशी देगी। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने जीवनसाथी को कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करके चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको किसी काम को लेकर अति उत्साहित नहीं होना है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन आपको वाहन की खरीदारी पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को मनमुताबिक लाभ मिलेगा। आपको किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा। आपके ऊपर कामों का बोझ अधिक रहेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। घर से दूर नौकरी में सदस्य परिवार के सदस्यों से मिलने जा सकते है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप आज मौज मस्ती के मूड में रहेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो उससे आपको राहत मिलेगी। आपको अपने खर्चे को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी निवेश से नुकसान हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपको अपने कार्यक्षेत्र और नौकरी में शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। नव विवाहित जातकों में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। रोजगार के तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर मिलेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए सोच रहे थे, तो वह आप कर सकते हैं। परिवार में सुख व समृद्धि बढ़ेगी और अपनी जीवन साथी को लेकर आप कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं, जिससे दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन आप अपने खर्चों को भी कंट्रोल करके चले और अपनी आय के अनुसार व्यय करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनको किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना है। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा।