होशियारपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन गैंगस्टर पकड़े है। ये वही गैंगस्टर बताए जा रहे हैं जिन्होंने शनिवार सुबह NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार होशियारपुर की पुरानी धर्मशाला लाला लक्ष्मण दास सूद में यह तीनों गैंगस्टर छिपे हुए थे।
अमृतसर और होशियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया
बता दें कि अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया । पुलिस को होशियारपुर के गौशाला चौक के पास गैंगस्टरों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शूटर ने NRI पर जानलेवा हमला किया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
अमेरिका से दी थी सुपारी
बता दें कि इस मामले को लेकर अमृतसर पुलिस ने सुखचैन सिंह की पहली मृत पत्नी के पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और अमेरिका में रहने वाले साले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, जिसने सुखचैन सिंह के हत्या की सुपारी दी थी।
जानें क्या है पूरा मामला
सुखचैन सिंह जिम जाने से पहले सुबह 7.05 बजे ब्रश कर रहे थे तभी दो युवक बाइक पर आए और घर में दाखिल हो गए। घर के अंदर आते ही आरोपी उनकी मर्सिडिज कार के कागज दिखाने की मांग करने लगे। जब सुखचैन ने इसका विरोध किया तो आरोपी हथियार दिखाकर सुखचैन सिंह को अंदर की तरफ ले गए। आरोपियों ने पिस्टल से 3 फायर कर दिए। जिनमें से 1 गोलियां सुखचैन सिंह को लगी। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा भी हमलावार के आगे हाथ जोड़ रहा है।
पहली पत्नी ने किया सुसाइड
वहीं वहीं सुखचैन की पत्नी ने बताया कि जब हथियार अटक गया तो आरोपी घर से फरार हो गए। साथ ही बताया कि वे उनकी दूसरी पत्नी हैं और उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था। मृतक पत्नी के मायका पक्ष की तरफ से FIR भी करवाई गई थी और मामला कोर्ट में चला था। उनके दो बच्चे हैं, जो सुखचैन के साथ ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन 5 महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी।
मां-बच्चे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे
जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग मां समेत 5 लोग थे। छोटे बच्चे अपने पिता को छोड़ने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे। तीन गोलियां लगने के बाद जब हथियार फंस गया तो आरोपी घर से भाग गए।