खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहा है। इसे देखते हुई पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के गुरुद्वारों में भी सख्त आदेश की घोषणा की गई है। ये आदेश बॉर्डर एरिया में मौजूद गुरुद्वारों के लिए जारी किए गए है। वहीं दूसरी और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अपील की है। उन्होंने कमेटी से खाली हो चुके गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र सावरूप को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने की अपील की है। ।
पुंछ में हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि जत्थेदार ने कहा कि बॉर्डर एरिया के सिख संगठनों को भी इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए। इसके साथ ही सरकार को गुरुद्वारा और सभी धार्मिक स्थानों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने देर रात पुंछ में गुरुद्वारा साहिब में हुए हमले की भी निंदा की है।
इन जिलों पर की हमले की कोशिश
पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है। पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन मंसूबों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने पंजाब में जालंधर, आदमपुर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, पठनकोट, बठिंडा, चंडीगढ़ पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर गिया। भारत की सेनाओं ने सुबह-सुबह पाकिस्तान के कई जगहों पर एयर डिफेंस रडारों और सिस्टम को निशाना बनाया। पाकिस्तान लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।