पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में अपना दूसरा घर चुन लिया है। सीएम मान शहर के बीचो-बीच में रहेंगे। सीएम मान पुरानी बारादरी के हाउस नंबर 1 रहेंगे। इस घर इतिहास 150 से साल भी ज्यादा पुराना है।
जालंधर के पहले ब्रिटिश कमिश्नर रहे थे घर में
जिस घर में सीएम अब रहेंगे उस घर में सबसे पहले जालंधर के पहले ब्रिटिश कमिश्नर सर जॉन लॉरेंस 1848 में रहने आए थे। तब जालंधर महाराजा रणजीत सिंह के साम्राज्य का हिस्सा था और इस घर को बनाने के लिए अनूठी नानकशाही ईटों, पत्थर और सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। पिछले 176 सालों में इस घर में 140 कमिश्नर रह चुके हैं।
सीएम के नए में होंगी यह सुविधाएं
सीएम मान के नए घर में चार ड्राइंग रूम, चार बेडरूम, तीन ऑफ़िस रूम, एक बाहरी बंद बरामदा और सहायक कर्मचारियों के लिए दो कमरों वाले फ़ैमिली फ़्लैट हैं। घर के सामने वाले हिस्से में बड़ा गॉर्डन है और घर का पिछला हिस्सा क्लब जिमखाना से जुड़ा हुआ है।
उपचुनाव में कैंट में लिया था घर
आपको बता दें कि जालंधर उपचुनवा के समय पर सीएम मान ने कैंट के दीप नगर में किराए पर घर लिया था। इस घर में सीएम मान ने पत्नी और बेटी के साथ गृहप्रवेश किया था। इसके बाद वह घर में ही लोगों की समस्याएं भी सुनते थे।