पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। गिद्दड़बाहा में अविनाश राय खन्ना को प्रभारी बनाया गया है। साथ ही दियाल सिंह साेढी को को इंचार्ज लगाया है।
इसी तरह बरनाला के लिए मनोरंजन कालिया को इंचार्ज व जगमोहन सिंह राजू को इंचार्ज लगाया गया है। जबकि चब्बेवाल विधानसभा हलके की कमान श्ववेत मलिक को सौंपी गई है। वहीं, परमिंदर सिंह बराड़ को इंचार्ज लगाया गया है।
डेरा बाबा नानक हलके का इंचार्ज अश्वनी शर्मा को लगाया गया है, राकेश राठौर को इंचार्ज बनाए गए है। अनील सरीन को सोशल मीडिया इंचार्ज लगाया है।