चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी कम वोट होने के बावजूद जीत गई है। भाजपा के मनोज को 16 और आप-कांग्रेस के कैंडिडेट को 12 वोटें मिली, जबकि अलायंस की 8 वोटें इनवैलिड कर दी गईं हैं। भारी हंगामे के बीच भाजपा के पार्षद मनोज सोनकर चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A अलायंस के कैंडिडेट कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हरा दिया। मेयर चुनाव के लिए सांसद और 35 पार्षदों ने वोट डाला था। खास बात यह है कि भाजपा और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A का देशभर में यह पहला सीधा मुकाबला था।
अब इस सारी प्रक्रिया में सवाल उठता है कि ये कैसे हो गया। गठबंधन की बास्केट में 12 वोटें रखी गईं। बीजेपी वाली बास्केट में 16 वोट रखे। काउंटिंग के दौरान चुनाव अधिकारी ने 8 वोट साइड में रखे। आम आदमी की पार्षद प्रेमलता ने चुनाव की सारी प्रक्रिया को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया रणनीति के साथ की गई है। इस बार सच्चाई सामने आएगी, क्योंकि सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है। ऐसे में कोर्ट के सामने बीजेपी की सारी गेम सामने आएगी। उन्होंने सांसद किरण खेर खिलाफ नारे भी लगाए।
काउंटिंग के बाद की आई प्रिसाइडिंग आफिसर की वीडियो कई सवाल खड़े कर रही है, जिसमें वह हस्ताक्षर करने के साथ-साथ वोट पर कुछ और भी कर रहे हैं। काउंटिंग के दौरान ही AAP और कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया था कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बैलेट पेपर में गड़बड़ी कर रहे हैं। अनिल मसीह ने कहा कि वह सिर्फ इन पर साइन कर रहे हैं। दोनों दलों के पार्षद इसको लेकर हंगामा कर रहे हैं।
आप नेता जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि काउंटिंग के दौरान एजेंट को पास में खड़ा नहीं किया गया, जबकि पिछले चुनावों में एजेंट को वोट दिखाए जाते थे। उन्होंने कहा कि वोट इनवैलिड क्यों किए गए, इसके बारे में बताया जाए। उनकी 20 में से 8 वोटें कैसे रिजेक्ट हुईं, इसका कारण बताया जाए।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लीरशिप में यूटी में रिकॉर्ड डेवलपमेंट हुई है। इंडिया एलायंस की बेजेपी से ये हार दर्शाती है कि उनका कहीं कोई गणित नहीं बैठ रहा और न ही कैमिस्ट्री बैठ रही है।
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है। वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।
वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सिर्फ भ्रष्ट ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी हुई है। वे बाहुबल, एजेंसियों, रुपए, दबाव की रणनीति, अधिकारियों का उपयोग और न जाने क्या-क्या आसानी से इस्तेमाल कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सीनियर अधिकारी वोटों की हेराफेरी कर रहा है। आज की घटना सिर्फ राजनीतिक वर्ग के लिए ही चिंताजनक नहीं है। बल्कि यह इस देश के हर माता-पिता, हर छात्र, हर नागरिक के लिए चिंताजनक होनी चाहिए। क्या हम अपने बच्चों के लिए ऐसा भविष्य चाहते हैं? क्या हम तानाशाही चाहते हैं? और इसका जवाब है नहीं, अब समय आ गया है लड़ने का, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।
इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर के लिए भी मतदान हुआ। इसमें विपक्ष के किसी भी पार्षद ने हिस्सा नहीं लिया। भाजपा के कुलजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर बने। उन्हें 16 वोट मिले, जबकि विपक्ष ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। आप सांसद राघव चड्ढा ने इसे षडयंत्र करार दिया।
मामला हाईकोर्ट में जाना तय है। इस पूरे मामले में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह सवालों के घेरे में आ गए हैं। बीजेपी के पदाधाकिरा अनिल मसीह ने जो किया वो सही था या गलत ये तो समय बताएगा मगर इस चुनाव पर उठ रही तमाम शंकाओं का निवारण होना बहुत जरूरी है।
यू ट्यूब पर वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/3FZ-bVbIBFA