पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 3 लाख लोगों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करवाने की तैयारी में है। पहली यात्रा के लिए ट्रेन 9 फरवरी को पठानकोट से रवाना होगी। बीजेपी के सीनियर नेता मनजीत सिंह की अगुवाई में कमेटी गठित की गई है। इस यात्रा में आम लोग व बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
बता दें कि हर लोकसभा हलके से 6 हजार लोगों को यात्रा करवाने का टारगेट रखा गया है। यात्रा का पहला स्टेप 25 फरवरी तक चलेगा।
सुनील जाखड़ हरी झंडी देकर रवाना करेंगे
इस ट्रेन को प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन पठानकोट रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जबकि, दूसरी ट्रेन 11 फरवरी को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नंगल डैम से जाएगी।
इसी के साथ बाकि हलकों से भी यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। इसी तरह एक ट्रेन चंडीगढ़ से जानी है। इसके लिए बीजेपी वर्कर लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद कर रहे हैं।
अयोध्या जाने वाले लोगों को दिक्कत न आए। इस चीज को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 10 मेंबर कमेटी अयोध्या भेजी गई है। जो कि वहां जाने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखेगी और वहीं के लोगों के लिए संपर्क में रहेगी।
हालांकि बीजेपी का कहना है कि यह राजनीति के लिए नहीं हो रहा है। बल्कि यह सब श्रद्धा के तहत हो रहा है। आपको बता दें कि अप्रैल- मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।