मध्यप्रदेश में आज सुबह-सुबह एक भीषण हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। 3 की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी बताई जा रही हैं।
बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरा ऑटो यूपी से बागेश्वर धाम जा रहा था। इस दौरान छतरपुर में झांसी-खुजराहो नेशनल हाईवे पर ऑटो खड़े ट्रक से जा टकराया। जिसमें 7 की मौत हो गई है और 6 जख्मी हो गए।
यूपी के रहने वाले हैं मृतक
पुलिस ने आगे बताया कि ऑटो में सवार लोग यूपी के फरुर्खाबाद और लखनऊ के बताए जा रहे हैं। जो ट्रेन से यहां आए थे और इसके बाद बागेश्वर धाम जा रहे थे। ऑटो वाला श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था।
क्षमता से अधिक लोग बैठे थे ऑटो में
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 ने ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे। हादसे में ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है।