मध्यप्रदेश के महू में एक दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 16 बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शुक्रवार तड़के सुबह करीब 3 बजे हुआ। ट्रैवलर में सवार सभी पैसेंजर कर्नाटक के बेलगाम जिले के रहने वाले हैं, जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे।
तेज रफ्तार ट्रैवलर ने मारी बाइक को टक्कर
बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पास में खड़े टैंकर से टकरा गया। ट्रैवलर ने इतनी स्पीड में बाइक को टक्कर मारी कि बाइक सवार हिमांशु और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया।
महाकाल के दर्शन करके लौट रहे थे
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक ट्रैवलर में सवार लोग महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले थे, जो उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। सफर के दौरान मानपुर के पास यह हादसा हो गया।
2 की ईलाज के दौरान ही हुई मौत
अस्पताल मैनेजमैंट ने बताया कि हादसे में कुल 18 घायलों को लाया गया था। जिसमें 65 साल के सागर और 50 साल की नीतू की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि एक बच्चे को आईसीयू में रखा गया। जबकि बाक घायलों की हड्डियां टूटी हैं और शरीर पर चोटें आई हैं, जिनका ईलाज चल रहा है।