पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक को नया आयाम देने वाले सिंगर आतिफ असलम आज 41 साल के हो चुके हैं। अपने यूट्यूब गानों से भारत में सेंसेशन बने आतिफ को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह दिलाई और अपने शुरुआती गानों आदत और वो लम्हे से आतिफ असलम रातोंरात भारत में स्टार बन गए। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना आतिफ के लिए आसान नहीं रहा। कभी फास्ट बॉलर बनने का सपना देखने वाले आतिफ के पिता उनके सपने के खिलाफ थे। जब क्रिकेट से रिश्ता तोड़ा तो उसका गम भुलाने के लिए आतिफ ने म्यूजिक से रिश्ता जोड़ा, लेकिन यह भी सच है कि पहली बार अपनी आवाज सुनकर आतिफ खुद ही डर गए थे। आज यही आतिफ पाकिस्तानी सरकार की तरफ से पाक के सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजे जा चुके हैं।
एक समय ऐसा भी रहा जब शाहरुख खान चाहते थे कि आतिफ उनके लिए गाने गाएं, लेकिन जब बात नहीं बनी तो शाहरुख ने नाराज होकर कहा था कि आतिफ असलम इतने व्यस्त हैं कि उनके लिए गाना नहीं गा सकते। एक बुरा दौर वो भी रहा जब पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए और भारत से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को निकाल दिया गया। हालांकि, अब सालों बाद आतिफ फिर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं। आज आतिफ के 41वें जन्मदिन के मौके पर पढ़िए, अपनी आवाज से डरने वाले आतिफ के सबसे पॉपुलर सिंगर बनने की कहानी-
फास्ट बॉलर बनना चाहते थे आतिफ
12 मार्च 1983 को आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ। 4 भाइयों में आतिफ सबसे छोटे हैं।कम उम्र से ही आतिफ असलम को क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे। ऐसे में गर्मियों के मौसम में उनके साथ खेलने वाले दोस्त रोज सुबह उन्हें चोरी-छिपे घर बुलाने आते थे। सभी दोस्त घर के बाहर इंतजार करते थे कि सुबह आतिफ के पिता फज्र की नमाज पढ़ने निकलें और वो आतिफ को लेकर खेलने चले जाएं। आतिफ खेलने में इस कदर माहिर थे कि उन्होंने ठान लिया कि बड़े होकर एक फास्ट बॉलर ही बनेंगे, लेकिन जब पिता तक ये बात पहुंची, तो उन्होंने सख्ती से इनकार कर दिया। कहा कि सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दो, क्योंकि क्रिकेट में कोई स्कोप नहीं है। आतिफ ने पिता की बात तो मान ली, लेकिन पहला सपना टूटने का गम उनके लिए बेहद बड़ा था।
आतिफ असलम महज 8 साल के थे, जब उनके पिता का ट्रांसफर लाहौर से रावलपिंडी हुआ था। एक दिन घर का सारा सामान जा रहा था और आतिफ घर में अकेले थे। खाली घर में आतिफ ने अकेले बैठे-बैठे गाना शुरू कर दिया। जैसे ही आतिफ ने तेज आवाज में गाया तो वो कमरे में गूंजती अपनी आवाज सुनकर डर गए, लेकिन यही वो पल था, जब आतिफ को पता चला कि उनकी आवाज, दूसरों से काफी अलग है।
शाहरुख को कहा था- उसके पास फुर्सत नहीं है
आतिफ असलम की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते शाहरुख खान चाहते थे कि आतिफ उनकी फिल्म दिलवाले (2015) के गाने गेरुआ को आवाज दें। इसके लिए उनकी टीम ने आतिफ से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बनी। कुछ समय बाद शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो आतिफ के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन आतिफ असलम कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं। बाद में आतिफ ने बताया था कि शाहरुख ने कभी उनसे संपर्क नहीं किया था। शाहरुख की टीम ने ही उनसे बात की थी और एक डेमो रिकॉर्डिंग भेजने को कहा था। आतिफ ने कहे अनुसार गाना रिकॉर्ड कर भेजा भी था, लेकिन शाहरुख की टीम ने वो रिकॉर्डिंग शाहरुख तक नहीं पहुंचाई और गाने के लिए अरिजीत सिंह को फाइनल कर लिया गया। आतिफ ने कहा था, 'मैं शाहरुख खान के लिए गाने के लिए कभी व्यस्त नहीं रह सकता। मैं कभी भी उनके लिए गाना पसंद करूंगा।'
भारत में बैन लगने से हुआ बड़ा नुकसान, आतिफ के गाने पर टी-सीरीज ने मांगी थी माफी
पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन कर दिया गया। हालांकि, हमले से पहले आतिफ असलम लखनऊ में एक कॉन्सर्ट करने वाले थे। हमला होते ही आतिफ का कॉन्सर्ट भी कैंसिल हो गया। साल 2019 की फिल्म मरजावां में आतिफ असलम ने किन्ना सोना गाना गाया था, हालांकि बैन के चलते आतिफ को उस गाने से हटाकर जुबिन नौटियाल की आवाज इस्तेमाल की गई थी। फिल्म रिलीज के एक साल बाद टी-सीरीज ने आतिफ की आवाज में गाए गए गाने किन्ना सोना को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। गाना अपलोड होते ही विवाद शुरू हो गया। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने इसका जमकर विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर गाना नहीं हटाया गया तो नुकसान भुगतना होगा। विवाद बढ़ने पर टी-सीरीज ने यूट्यूब से गाना हटाया और ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर माफी मांगी। माफीनामे में टी-सीरीज ने ये भी लिखा कि वो कभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट के गाने अपलोड नहीं करेंगे, न ही उन्हें प्रमोट करेंगे।
पुलवामा अटैक से ठीक एक दिन पहले 13 फरवरी 2019 को टी-सीरीज ने आतिफ असलम की आवाज में बारिशें सॉन्ग रिलीज किया था। ये गाना आज भी यूट्यूब पर है, जिसे 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
सालों बाद हो रहा बॉलीवुड कमबैक विवादों में
आतिफ असलम जल्द ही बॉलीवुड कमबैक करने के लिए तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक वो फिल्म लव स्टोरी ऑफ 90s से कमबैक करेंगे। इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हरेश संगानी और धर्मेश संगानी हैं। हालांकि खबर सामने आते ही फिर एक बार विवाद शुरू हो गया है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कोई भी फिल्ममेकर इस चेतावनी को नजरअंदाज न करे।