मेयर बनते ही विनीत धीर ने ऐलान कर दिया कि आने वाले 5 सालों में वह जालंधर को विकसित शहर बनाएंगे। क्योंकि हमारी पार्टी जालंधर और पंजाब के लिए वचनबद्ध है। सीएम मान की पंजाब में करप्शन को लेकर जो जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, वह जालंधर नगर निगम में भी अब देखने को मिलेगी।
जालंधर का रेवेन्यू बढ़ाया जाएगा
मेयर विनीत धीर ने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति सिर्फ चुनाव तक ही होनी चाहिए। अब चुनाव हो गए हैं तो हमारे शहर जालंधर को विकास की बहुत जरूरत है। हम सभी मिलकर विपक्ष को साथ लेकर जालंधर के एक डेवलप सिटी बनाने की ओर लेकर जाएंगे। हम पूरी ईमानदारी के साथ अपने सीनियर नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो मूलभूत जरूरतें हैं वह पहली प्राथमिकता है, चाहे वह फिर सीवरेज की हो, गंदे पानी की हो, स्ट्रीट लाइट्स की, कई जगह सड़कें बनने वाली हैं, स्ट्रीट डॉग्स की जो समस्याएं हैं उन्हें पूरी प्लानिंग के तहत सुलझाने की कोशिश करेंगे। जालंधर का रेवेन्यू भी बढ़ाया जाएगा।
शहर की बेहतरी के लिए सख्ती
विनीत धीर ने आगे कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में शहर में थोड़ी सख्ती भी बरती जाए। पर यह सख्ती सिर्फ शहर की बेहतरी के लिए की जाएगी। जो भी पहले स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर घोटाले हुए हैं। उसकी गहराई से जांच करवाई जाएगी, इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित की जाएगी। जिससे जनता का पैसा जनता पर ही लग सके की रूपरेखा बदल सके।