अमेरिका के मराना रीजनल एयरपोर्ट पर दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने टक्सन के बाहरी इलाके में एक हवाई अड्डे के पास हुई टक्कर की जांच शुरू कर दी है।
हादसे में 2 की मौत
पुलिस ने पुष्टि की कि मारे गए दो लोग एक विमान में सवार थे और कहा कि बचावकर्मियों को उन्हें मेडिकल इलाज देने का मौका नहीं मिला। सार्जेंट विन्सेंट रिज़ी ने कहा कि दूसरे विमान में सवार दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई।
इससे पहले स्कॉट्सडेल में मोटले क्रू सिंगर विन्स नील के निजी जेट के दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी। ये विमान स्कॉट्सडेल में एक रनवे से फिसल कर एक बिजनेस जेट से टकरा गया और फट गया।