अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 4 घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर सोमवार (10 फरवरी) को हुआ था, जिसमें दो निजी जेट विमानों की टक्कर हो गई।
10 दिनों में ये चौथा विमान हादसा
विमानन योजना और आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर ने बताया कि लैंडिंग के दौरान एक जेट रनवे से उतर गया और पार्क किए गए गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया। प्रारंभिक जांच में आंशका जताई जा रही है कि आने वाले जेट का लैंडिंग गियर काम नहीं कर रहा होगा। इस वजह से यह टक्कर हुई। जेट ऑस्टिन (टेक्सास) से आया था। बता दें कि अमेरिका में पिछले 10 दिनों में ये चौथा विमान हादसा है।