ख़बरिस्तान नेटवर्क : इटली में प्लेन क्रैश हो गया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वीडियों में देखा जा सकता है कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों के ऊपर प्लेन क्रैश हो जाता है। जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस आग में ही तेज रफ्तार अंदर चली गई। पर गनीमत रही कि वह बाहर भी आ गई।
हादसे में 2 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि प्लेन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हाईवे से गुजर रहे दो अन्य लोग भी इस चपेट में आ गए। जिन्हें ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा किन कारणों की वजह से हुआ है, उसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर इसकी जांच की जा रही है।
भारत, बांग्लादेश में हो चुका है प्लेन क्रैश
आपको बता दें कि इससे पहले भारत और बांग्लादेश में भी प्लेन क्रैश हो चुका है। 12 जून को भारत में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी। तो वहीं बांग्लादेश में फाइटर जेट स्कूल कैंपस में क्रैश हो गया था। जिसमें 17 बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो गई थी।