पंजाब सरकार ने 14 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया है । इस दिन देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने इस दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।
इसके साथ ही सरकार ने 8 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया है। दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है और राज्य में इस दिन आरक्षित छुट्टी रहती है। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी मुलाजिम साल में 2 आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं। बता दें कि 8 मार्च को राज्य में गजटड छुट्टी नहीं है बल्कि आरक्षित छुट्टी है। इस कारण स्कूल, कॉलेज और दूसरे संस्थान बाकी दिनों की तरह ही खुले रहेंगे।