खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत एक से बढ़कर एक कठोर कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठा रहा है। अब हाल ही में बीते दिन बुधवार को कई पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे कि हानिया आमिर, माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गए हैं। इसके साथ ही भारत ने संभावित मिल्ट्रि एक्शन के बीच पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद हो गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीच की विमानों समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत भी नहीं होगी।
इंस्टाग्राम पर नहीं सर्च हो रहे हैं अकाउंट
पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे कि हानिया आमिर, माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक हो गए हैं। उनके अकाउंट सर्च करने पर लिखा आ रहा है कि भारत में अकाउंट अवेलबेल नहीं हैं। इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी रिक्वेस्ट को फॉलो किया है हालांकि फवाद खान, मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कई स्टार्स के अकाउंट अभी भी भारत में चल रहे हैं।

पाकिस्तान को हुआ नुकसान
पाकिस्तान को एयरस्पेस बंद करने के बाद उसके विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। पाकिस्तान के विमान पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसके विमानों को लंबी दूरी तय करने के लिए फिर से इन देशों में जाना पड़ेगा।
पाकिस्तानी एयरलाइंस ने उड़ानें भी की रद्द
भारत के एयरस्पेस बंद करने से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। सुत्रों की मानें तो खबर है कि पीआईए ने कराची लाहौर से स्कार्दू तक की दो-दो उड़ानें भी रद्द कर डाली हैं। इस्लामाबाद से स्कार्दू और गिलगित तक की उड़ानें कुल छ उड़ानें रद्द कर दी हैं। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की निगरानी को भी कड़ा कर डाला है।
कॉमर्शियल उड़ाने भी हुई रद्द
सुत्रों की मानें तो कमर्शियल उड़ानें सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द की गई हैं। अधिकारियों ने कहा है कि ये सभी कदम एहतियात के कारण बरते गए हैं। क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय एयरस्पेस सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान अथॉरिटी ने सभी एयरपोर्टस भी हाई अलर्ट पर रखे हैं।