पंजाब में पटियाला में शादी में स्टेज पर भांगड़ा कर रहे कलाकार की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर भांगड़ा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान बब्बू के रूप में हुई है । बब्बू पटियाला के राजपुरा का रहना वाला था। जानकारी के अनुसार बब्बू अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था और उसके 2 छोटे बच्चे हैं।
भांगड़ा करते हुए स्टेज पर हुई मौत
बब्बू के साथी कलाकारों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से भांगड़ा पार्टी में एक साथ ही काम करते थे । वहीं परिवार ने बताया उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी या अन्य कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन अचानक भांगड़ा करते हुए स्टेज पर उसकी मौत हो गई।
20 सेकेंड के वीडियो में दिखी मौत
बता दें कि यह शादी पटियाला के राजपुरा स्थित बेदी फार्म में थी। इसमें भांगड़ा पार्टी को बुलाया गया था। जहां स्टेज पर भांगड़ा करते हुए बब्बू को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई । हालांकि, इसकी कोई डॉक्टरी रिपोर्ट नहीं है। शादी समारोह से इस घटना का करीब 20 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें भांगड़ा पार्टी के सदस्य स्टेज पर भांगड़ा कर रहे हैं।