लुधियाना में अमृतसर पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिस कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कैदी और पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। वहीं हादसे में एक बाइक सवार भी जख्मी हो गया।
राहगीरों ने पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला
हादसे के बाद राहगीरों ने खून से लथपथ कैदी और 2 पुलिस कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कैदी को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। राहगीरों ने घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मी शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केंद्र में विचाराधीन कैदी को छोड़ने आए थे।
कैदी को बाल गृह छोड़ने जा रही थी गाड़ी
वहीं घटना पर जानकारी देते हुए ASI राजिंदर कुमार ने बताया कि वे एक नाबालिग विचाराधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार गृह में छोड़ने लुधियाना आ रहे थे, जहां रास्ते में दुगरी पुल पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। नाबालिग विचाराधीन कैदी को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।