लुधियाना में थ्रीके रोड पर ओवरस्पीड कार ने सड़क किनारे आग सेक रहे लोगों को रौंद दिया। कार लोगों को रौंदती हुई सामने दीवार में जा घुसी। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। मरने वाले की पहचान मोहम्मद मुस्लिम (70) के रूप में हुई है। लोगों ने एंबुलेंस मौके पर न पहुंचने के कारण धरना भी दिया।
टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। तब तक कार में बैठे लोग फरार हो चुके थेे। मौके पर पहुंची इंदु के मुताबिक, उसका पति ललित काम से वापस आकर खोखे पर बाकी लोगों के साथ खड़ा था। इस बीच दो कारें एक साथ तेजरफ्तार से आईं। एक कार तो निकल गई, लेकिन बोलेनो कार ड्राइवर ने आग सेक रहे लोगों को कार ने रौंद दिया।
खून से लथपथ लोगों को राहगीरों ने अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इंदु ने पुलिस कर्मचारियों पर बलेनो कार ड्राइवर और महिला को भगाने के आरोप लगाए हैं।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बोलेनो कार में युवक था और साथ लड़की बैठी थी। गाड़ी पलट गई थी। लोगों ने गाड़ी सीधी कर मोहम्मद को बाहर निकाला। मौके पर एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई। घायल को रघुनाथ अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी हालत नाजुक देख उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
दीवार और खोखे से टक्कर के बाद कार के एयर बैग खुल गए। थाना सदर के SHO गुरप्रीत सिंह के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत हुई है। बाकी कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लोगों ने दाखिल करवाया है। उनके बारे में पता कर रहे हैं। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई।