लुधियाना के समराला में झाड़ साहिब के पास श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी रोपड़ नहर में गिर गई। हादसे में 2 बच्चों और 2 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई है। मृतक महिलाओं की पहचान महिंदर कौर (65) करमजीत कौर (52) के रूप में हुई है, जो रिश्ते में मां-बेटी बताई जा रही हैं। वहीं बच्चे गगनजोत कौर (15) की भी मौत हो गई, जबकि एक लड़की का नाम पता नहीं चला है। जबकि बाकियों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
गाड़ी में 16 श्रद्धालु सवार थे
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु खन्ना के पायल के गांव के रहने वाले परिवार पिकअप में बाबा वडभाग सिंह माथा टेकने गए थे। करीब 16 श्रद्धालु गाड़ी में पिकअप गाड़ी में थे, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल थे और सभी माथा टेक कर वापिस लौट रहे थे। तभी सुबह 7 बजे गाड़ी तो रास्ते में बहलोलपुर गांव के पास सरहिंद नहर के किनारे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जो सड़क से करीब 30 फीट नीचे नहर किनारे जा गिरी।
12 श्रद्धालुओं का अस्पताल में चल रहा है ईलाज
पेड़ों ने गाड़ी को नहर में गिरने से रोक लिया, लेकिन एक बच्चा सुखप्रीत सिंह पानी में गिरकर बह गया, जबकि बाकी सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। 12 घायल श्रद्धालुओं का इलाज चमकौर साहिब अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्रेन से गाड़ी को निकाला गया
मौके पर जुटे लोगों ने क्रेन बुलाकर गाड़ी को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा। घायलों में अमनप्रीत कौर, सरूप सिंह, प्रितपाल कौर, रूप सिंह, संदीप कौर, प्रवीन कौर, बलजिंदर सिंह, सुखवीर कौर, ज्ञान कौर, मनप्रीत कौर, जीवन सिंह, गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।