लुधियाना के खन्ना में धुंध कारण स्कूल बस व ट्राले में जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्राले की टक्कर से बस पलट गई। हादसे के समय बस में दो बच्चे, ड्राइवर और हेल्पर थे। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की तुरन्त पुलिस को दे दी गई है।
ट्राले की टक्कर से स्कूल बस पलटी
दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दोराहा से बच्चों को लेने के बाद नहर वाली सड़क पर खड़ी थी। टीचर को लेने के लिए बस रुकी थी। इसी बीच पीछे से माल से लोड ट्राला आया और बस को टक्कर मार दी। ट्राले को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन लोड ट्राला रोका नहीं जा सका और बस से टक्कर हो गई। वहीं इस टक्कर के बाद बस पलट गई।
स्कूल बस वाले की लापरवाही
ट्राला ड्राइवर मौके पर ही मौजूद रहा और कहा कि स्कूल चालक की लापरवाही से उक्त हादसा हुआ है। उसने कहा कि स्कूली बस वाले की लापरवाही है जिसने धुंध के बीच सड़क के बीचो-बीच बस रोकी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने कहा कि बस सड़क किनारे खड़ी थी। हालांकि पुलिस ट्राला ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।