लुधियाना में दर्दनाक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान निखिल गोयल के रूप में हुई है। निखिल अपनी बाइक पर सवार होकर पास के हलवाई से पनीर लेने जा रहा था। इस दौरान सड़क पर कार का दरवाजा खोलते ही वह उसमें टकरा गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।
कार सवार के लापरवाही के कारण हुई मौत
मृतक के चाचा निखिल ने बताया कि उसका भतीजा हलवाई की दुकान से पनीर लेने गया था। जैसे ही वह साहनेवाल चौक पर पहुंचा तो उस दौरान वहां मौजूद स्विफ्ट कार में दो लोग बैठे हुए थे। जैसे ही वह कोहाड़ा साइड मुड़ने लगा तो अचानक से कार में बैठे व्यक्तियों ने लापरवाही से कार का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा से टकरा कर निखिल बाइक सहित गिर गया। दूसरी तरफ सड़क पर आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से कार भी बरामद हो गई है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 285,106,324(4),324(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया है।